बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे सड़क किनारे नीचे बैठकर एक दिव्यांग युवक से बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार ये वीडियो बुधवार 24 जनवरी 2024 को जयपुर का है, जब विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंचे भाटी ने विधानसभा के बाहर एक दिव्यांग व्यक्ति को देख अपनी गाडी रोकी और उससे उसकी पीड़ा जानने लगे। बताया जा रहा है कि दिव्यांग युवक की पीड़ा सुनने के बाद वे उसे वहां से कार में साथ बैठाकर ले गए और उसकी निस्तारण किया।
जानकारी के अनुसार वीर सिंह नाम के इस दिव्यांग युवक का चयन वर्ष 2022-23 की शिक्षक भर्ती में हुआ था, जिसके बाद उसे जयपुर जिला आवंटित किया गया। लेकिन जिला परिषद जयपुर उसे किन्हीं कारणों से नियुक्ति नहीं दे रहा। इस पीड़ा की सुनवाई करते हुए विधायक भाटी ने चिट्ठी लिखकर उसकी समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।