26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Arts Result 2023: इस साल छात्राएं आगे, छात्रों से 15.4 फीसदी अधिक फर्स्ट डिविजन

RBSE 12th Arts Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला और वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहरशिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

May 25, 2023

RBSE 12th Arts Result 2023 Declared

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला और वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहरशिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया। कला वर्ग का कुल परिणाम परिणाम 92.35 रहा। लेकिन गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परिणाम घट गया। पिछले वर्ष 12 वीं कला वर्ग का परिणाम 96.33 रहा। ऐसे में पिछली साल से 3.98 फीसदी परिणाम घटा है।

वहीं, पिछली वर्ष की तुलना में छात्र और छात्राओं के परिणाम भी गिरावट देखने को मिली है। छात्राओं का 3.15 और छात्रों का 4.79 फीसदी परिणाम कम रहा है। गौरतलब है कि इस साल परीक्षा में वो ही बच्चे शामिल हुए, जो 10वीं कक्षा में कोरोनाकाल में फार्मूले से प्रमोट हुए। इस बार पूर्ण पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा गई, इसलिए परिणाम प्रतिशत कम हो गया। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने गत 18 मई को 12वीं साइंस व कॉमर्स का परिणाम घोषित कर दिया था। कॉमर्स का परिणाम 96.60 प्रतिशत और साइंस का परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा।

इस बार छात्राओं का परिणाम 3.41 फीसदी अ धिक
12 वीं कला वर्ग के इस वर्ष परि णाम पर नजर डालें तो छात्राएं आगे रही हैं। छात्राओं का परिणाम छात्रोें से 3.41 फीसदी अ धिक रहा है। छात्रों का परिणाम जहां 90.65 फीसदी रहा। वहीं, छात्राओं का परिणाम 94.06 फीसदी रहा। इस साल खास बात रही कि प्रथम क्षेणी से उत्तीर्ण होने वालों में छात्राओं की संख्या अ धिक है। प्रथम श्रेणी से 38.58 फीसदी छात्र तो 53.98 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। ऐसे में 15.4 फीसदी छात्राएं अ धिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं।

वरिष्ठ उपाध्याय : 84.61 फीसदी रहा परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वरिष्ठ उपाध्याय मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम भी गुरुवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में 5470 परीक्षार्थी बैठे। इनमें से 4628 उत्तीर्ण हुए। प्रतिशत 84.61 रहा। 250 परीक्षार्थियों पूरक घोषित किए गए।

कला वर्ग का परिणाम :
कुल परीक्षा में बैठे : 705415
छात्र : 353203
छात्राएं : 352212

छात्र परिणाम का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 136267
द्वितीय श्रेणी : 150803
तृतीय श्रेणी : 33087
उत्तीर्ण : 35
कुल : 320192
पूरक : 9638

छात्राओं के परिणाम का आंकड़ा
प्रथम श्रेणी : 190146
द्वितीय श्रेणी : 118351
तृतीय श्रेणी : 22768
उत्तीर्ण : 27
कुल : 331292
पूरक : 7200

कुल परिणाम
प्रथम श्रेणी : 326413
द्वितीय श्रेणी : 269154
तृतीय श्रेणी : 55855
उत्तीर्ण : 62

कुल : 651484
पूरक : 16838