21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: इंतजार खत्म, राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य सैकेंडरी परीक्षा - 2023 के करीब 11 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
10th_reult_declared.jpg

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य सैकेंडरी परीक्षा - 2023 के करीब 11 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया। दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90.49% स्टूडेंट्स पास हुए। छात्राओं ने फिर बाजी मारी। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 91.31% रहा। जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 89.78% रहा। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 66 हजार 300 लाख छात्र शामिल हुए थे जिनका रिजल्ट शुक्रवार, 2 जून को घोषित हुआ।

शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन में परीक्षा परिणाम की घोषणा की । उन्होंने बताया कि माध्यमिक और व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 300 तथा प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक किया गया था। इसके बाद परीक्षा खत्म हुए लगभग एक माह समाप्त हो चुका है।
यह भी पढ़ें : 5th Board Result में सरकारी स्कूलों ने मारी बाजी, सात लाख से ज्यादा बच्चे ग्रेड बी में

पिछले वर्षों में दसवीं बोर्ड स्टूडेंट्स की संख्या
वर्ष 2023 में 10,66,300
वर्ष 2022 में 10,36,626
वर्ष 2021 में 12,55,385
वर्ष 2020 में 11,79,830
यह भी पढ़ें : RTE एडमिशन को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी पहल, अब अभिभावकों को नहीं होगी परेशानी

ऐसे करें रिजल्ट चैक
पहले https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
कक्षा दस का चयन करें, अपना जिला चुनें और रोल नंबर दर्ज करें।
आपका रिजल्ट सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट देखें और पृष्ठ को डाउनलोड करें या स्क्रीनशॉट लें।