
REET EXAM 2021 result
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 के लेवल-प्रथम एवं लेवल-द्वितिय के पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र आज से वितरित किए जाएंगे।
प्रमाण पत्र लेने आने में असमर्थ अभ्यर्थी क्या करें
प्रमाण पत्र लेने आने में असमर्थ अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में अधीकृत व्यक्ति का विवरण हो एवं पहचान प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सभी विद्यार्थियों को मूल आईडी की प्रति एवं रीट वेबसाइट पर बोर्ड द्वारा जारी रीट-2021 के रीट प्रमाण-पत्र प्राप्ति का आवेदन लाना अनिवार्य है।
32 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
प्रदेश में सरकारी स्कूलों में लेवल-1 और लेवल-2 के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 32 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ ही विशेष शिक्षा के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
सुबह 10:30 से अपराह्न 3:30 बजे तक मिलेंगे प्रमाण पत्र
इसके लिए अजमेर बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की पात्रता प्राप्त करने वाले प्रदेश के 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पात्रता प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाने की तैयारी पूरी कर ली। बोर्ड ने सभी केंद्रों पर प्रमाण पत्र भेज दिए हैं, जो आज से लिए जा सकते हैं। केंद्रों पर वितरण का समय सुबह 10:30 से अपराह्न 3:30 बजे तक रखा गया है।
10 जनवरी से 9 फरवरी तक किया जा सकता है आवेदन
राजस्थान में 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए 10 जनवरी से 9 फरवरी तक आवेदन भरे जा रहे हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास रीट प्रमाण-पत्रों का होना जरूरी है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक से अधिक पद की योग्यता या पात्रता होने पर अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना है।
Updated on:
18 Jan 2022 11:51 am
Published on:
18 Jan 2022 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
