14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET-30 हजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा, रीट कार्यालय में हर गतिविधि देखी जा सकेगी Live

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऐसा पहली बार होगा कि किसी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र और परीक्षा कक्ष से परीक्षार्थियों की गतिविधियों का प्रसारण लाइव रीट कार्यालय में किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 24, 2021

30 हजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र और परीक्षा कक्ष से परीक्षा गतिविधि पर रखी जा सकेगी नजर

100 कार्मिकों को दी गई जिम्मेदारी
जयपुर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश के 4019 परीक्षा केंद्र 30 हजार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि किसी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र और परीक्षा कक्ष से परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर लाइव नजर रखी जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली के मुताबिक प्रदेश के 4019 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों और परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की गतिविधियों को बोर्ड कार्यालय मेंलगे मॉनिटर्स पर लाइव देखा जा सकेगा। 100 कार्मिक इन पर नजर रखेंगे, इसके लिए रीट कार्यालय में विशाल कंट्रोल रूम बनाया गया है।
परीक्षा मेंकुल 16 लाख 51 हजार 812 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट होंगे। इनमें से 26 परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जो प्रथम या द्वितीय पारी की परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। द्वितीय स्तर की परीक्षा में 3993 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 12 लाख 67 हजार 539 और प्रथम स्तर की परीक्षा में 3993 परीक्षा केन्द्रों पर 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत किए गए हैं।
एक घंटे पहले पहुंचना होगा जरूरी
रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि परीक्षार्थी को आवश्यक सुरक्षा जांच के लिए परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचना जरूरी होगा। पहली पारी में सुबह 9.30 बजे के बाद और दूसरी पारी में दो बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यानी परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र में एंट्री जरूरी होगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र सुबह 8.30 बजे से खुले रहेंगे। हर परीक्षा केंद्र पर 6 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे।
हर चार परीक्षा केंद्र पर न्यूनतम एक उडऩदस्ता तैनात
परीक्षा के लिए जिला परीक्षा संचालन समिति ने हर चार परीक्षा केंद्रों पर न्यूनतम एक उडऩदस्ता तैनात किया गया है। इसके अलावा बोर्ड स्तर पर हर जिले में बनाए गए विशेष उडऩदस्ते भी जिला स्तरपर परीक्षा केंद्रों की सघन जांच करेंगे। बोर्ड के विशेष उडऩ दस्ते कंट्रोल रूम को प्राप्त विशेष सूचनाओं और एक से अधिक परीक्षा आवेदन भरने वाले परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर नजर रखेगें।
दो पारियों में होगी परीक्षा
रीट सैकेंड लेवल (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और प्रथम (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा द्वितीय पारी दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक होगी। परीक्षार्थी डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के साथ अपनी पहचान के संबंध में फोटोयुक्त आईडी प्रूफ के साथ इसकी स्व प्रमाणित फोटो प्रति जैसे मूल आधार कार्ड, तथा एक अन्य जैसे चुनाव पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, फोटोय ुक्त बैंक पासबुक, पासपोर्ट इत्यादि अपने साथ रखें अन्यथा प्रवेश नहीं हो सकेगा। परीक्षार्थियों को एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो भी साथ लानी होगी।
परीक्षार्थी का कम्प्यूटर से डाउनलोड प्रवेश पत्र अचानक गुम होने की स्थिति में केन्द्राधीक्षक को आवेदन पत्र जमा कराने की रसीद, शुक्ल जमा कराने की प्रति, पहचान पत्र तथा शुल्क रुपए 50/- जमा कराकर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।