18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत जब भी संकट में आते हैं चुनाव की घोषणा कर देते हैं-सिंह

बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने शनिवार को फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग लगातार चुनाव से जूझ रहे हैं। गहलोत जब भी संकट में आते हैं तो दो चुनाव की घोषणा कर देते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Oct 02, 2021

गहलोत जब भी संकट में आते हैं चुनाव की घोषणा कर देते हैं-सिंह

गहलोत जब भी संकट में आते हैं चुनाव की घोषणा कर देते हैं-सिंह

जयपुर।

बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने शनिवार को फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग लगातार चुनाव से जूझ रहे हैं। गहलोत जब भी संकट में आते हैं तो दो चुनाव की घोषणा कर देते हैं। सिंह ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार भी जब वह एक बार फिर संकट में आए तो उन्होंने भरतपुर और धौलपुर पंचायत चुनाव की आड़ ले ली, जबकि सरकार एक साथ ही शेष बचे सभी चुनाव को संपन्न करवाने चाहिए, जिससे समय की भी बचत होगी और फिजूलखर्ची भी नहीं होगी।

रीट परीक्षा में भी बड़ा घोटाला

सिंह ने कहा कि युवा सहित सभी वर्गों का गहलोत सरकार से विश्वास उठ चुका है। बेरोजगारी फैल रही है। युवाओंको बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है। रीट की परीक्षा में भी घोटाला हुआ है। इससे पहले भी कई भर्तियों में घोटाला हुआ है। लगातार हो रहे घोटालों से भयंकर भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

भाजपा में नहीं कांग्रेस में है खींचतान

सिंह ने कहा कि भाजपा में कोई खींचतान नहीं है। सभी नेता एकजुट हैं। खींचतान तो पंजाब में चल रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ के हाल भी ऐसे ही हैं। कांग्रेस के विधायक लगातार मुख्यमंत्री बदलाव की मांग कर रहे हैं।

गांधीजी को पुष्पांजलि अर्पित

सिंह जयपुर एयरपोर्ट से सीधे गांधी सर्किल पहुंचे। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा समेत कई भाजपा के नेता मौजूद थे।