17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

41 हजार पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति शीघ्र जारी होगी : डोटासरा

कक्षा 6 से 8 में 10 से ज्यादा बच्चे होने पर तृतीय भाषा का पद स्वीकृत होगा, कोरोना के चलते शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Aug 27, 2021

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को सचिवालय में शिक्षा अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि बजट घोषणा की 41000 पदों का विभाजन कर भर्तियों की शीघ्र विज्ञप्ति ज़ारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती की प्रक्रिया के संबन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री ने कहा की बैठक में स्टाफिंग पैटर्न के दौरान जिन स्कूलों में कक्षा 6 से 8 में 10 से ज्यादा बच्चे हैं, वहां तृतीय भाषा का पद स्वीकृत किया जाएगा। राजकीय विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य के पदों के सर्जन के लिए वित्त विभाग को पत्रावली भेजी जा चुकी है। बैठक में शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की फ़ीस का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा मंत्री ने बैठक में एक सितम्बर से खुल रहे स्कूलों पर विभाग के आला अफसरों के साथ विस्तार विमर्श किया और कोरोना गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में 26 सितंबर को होने जा रही रीट की परीक्षा की पूर्व तैयारियों पर तीन सितंबर को बैठक बुलाने का फ़ैसला लिया गया। बैठक में गांधी के जीवन मूल्यों पर आधारित सर्वोदय विचार परीक्षा पर चर्चा हुई। मंत्रिमण्डलीय उप समिति के निर्णय के अनुसार आगामी कार्यवाही करने का निर्णय हुआ। मंत्री ने कोराना महामारी के चलते शिक्षक सम्मान समारोह को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया। बैठक में स्पोर्टस ग्रांट की ओर से राजकीय विद्यालयों में खेल सामग्री के लिए राशि दी जाती थी, जिसमें संशोधन कर विद्यालयों में खेल मैदान के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का निर्णय लिया गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग