21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2.6 GBPS स्पीड के साथ लॉन्च हुआ जियो 5G, यूं मिलेगी हाई स्पीड…

प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में शनिवार से रिलायंस जियो के कंज्यूमर्स को 5जी की सर्विस मिलना शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि उपभोक्ताओं को सिम भी नहीं बदलनी होगी। यानी वर्तमान सिम में ही 5जी की स्पीड का वे आनंद ले सकेंगे।

2 min read
Google source verification
सीएम अशोक गहलोत 5जी की लॉन्चिंग के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए।

सीएम अशोक गहलोत 5जी की लॉन्चिंग के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए।

जयपुर। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में शनिवार से रिलायंस जियो के कंज्यूमर्स को 5जी की सर्विस मिलना शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि उपभोक्ताओं को सिम भी नहीं बदलनी होगी। यानी वर्तमान सिम में ही 5जी की स्पीड का वे आनंद ले सकेंगे। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि उपभोक्ता का फोन 5जी सपोर्ट वाला होना चाहिए। सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में झालाना टेक्नो हब में 5जी का स्पीड टेस्ट किया गया तो सभी चौंक गए। स्पीड 2.6 जीबीपीएस की दर्ज की गई। इस स्पीड में 4जीबी की फाइल कुछ ही सेकेंड में डाउनलोड हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत ने 5जी लॉन्च करते हुए ली चुटकी, कहा...इंटरनेट हैं अफीम की तरह

इधर, मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी तक 5जी जैसा कोई बूम मार्केट में दिखाई नहीं दे रहा है। इसे पूरे प्रदेश में आने में कम से कम एक साल का समय लगेगा। इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि अभी केवल जियो की सर्विस लॉन्च हो रही है। ऐसे में ना तो 4जी के फोन की प्राइस ड्रॉप हुई है या ना ही 5जी के फोन खरीदने के लिए लोगों में उत्सुकता है। इससे पहले जब 4जी लॉन्च हुआ था तो 2जी की प्राइस में अंतर आया था और लोगों में 4जी को लेकर काफी क्रेज भी दिखाई दे रहा था। लेकिन, फिलहाल 5जी को लेकर मार्केट में कोई खास हलचल नहीं है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान ने रचा कीर्तिमान...शुरू हुई 5जी सर्विस, दिसंबर तक हर तहसील में होगी कनेक्टिविटी

ढाई माह पहले नाथद्वारा से की थी शुरूआत

बता दें कि रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी और उनके परिवार की नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में गहरी आस्था है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जियो के सबसे बड़ी 5जी सर्विस की लॉन्चिंग उन्होंने नाथद्वारा से की थी। यह लॉन्चिंग पिछले साल 22 अक्टूबर को हुई थी। वहां हुए समारोह के दौरान कंपनी की ओर से यह ऐलान कर दिया गया था कि वर्ष 2023 में राजस्थान के प्रमुख शहरों में 5जी की सर्विस शुरू हो जाएगी।