25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बैंक नहीं बाजार की ओर किया रुख, नहीं लगी लंबी कतारें, ज्वेलरी खरीदने में बढ़ी रुचि

Reserve Bank of India के निर्देश के बाद मंगलवार से 2000 के नोट सभी बैंकों में एक्सचेंज और जमा होना शुरू हो गए। बैंकों ने भी नोट एक्सचेंज करवाने या जमा करवाने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं के लिए पानी,बैठने की सुविधा दी साथ ही एक्सचेंज काउंटर भी बढ़ाए लेकिन 2016 जैसा नजारा मंगलवार को बैंकों में नहीं रहा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 23, 2023

reserve bank of india के निर्देश के बाद मंगलवार से 2000 के नोट सभी बैंकों में एक्सचेंज और जमा होना शुरू हो गए। बैंकों ने भी नोट एक्सचेंज करवाने या जमा करवाने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं के लिए पानी,बैठने की सुविधा दी साथ ही एक्सचेंज काउंटर भी बढ़ाए लेकिन 2016 जैसा नजारा मंगलवार को बैंकों में नहीं रहा। बैंकों में सामान्य दिनों की तरह ही काम हुआ और आमजनता ने दो हजार के नोट एक्सचेंज करवाने के साथ जमा भी करवाए लेकिन ना बैंकों में भारी भीड़ रही ना ही सडक़ तक लंबी कतारें लगी। उपभोक्ताओं ने बैैंक जाने के स्थान पर अपना रुख मार्केट की ओर किया और सोना-चांदी की ज्वेलरी की खरीददारी करने में रुचि दिखाई।

गौरतलब है कि 2016 में नोटबंदी के बाद जब 2 हजार रुपए का नोट मार्केट में निकाला गया था उसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा था कि यह नोट कुछ समय के बाद बंद कर दिए जाएंगे। वहीं पिछले एक डेढ़ साल से एटीएम से दो हजार रुपए के नोट नहीं निकल रहे थे, ऐसे में आम जनमानस का भी मानना था कि सरकार दो हजार रुपए के नोट को कभी भी बंद कर सकती है।

………………………….

कहीं मांगा आईडी कार्ड,कहीं नहीं

बैंक में नोट जमा करवाने के लिए आने वाले कस्टमर्स के मुताबिक कई निजी बैंकों में नोट एक्सचेंज करवाने या जमा करवाने के लिए जाने पर उनसे आईडी कार्ड मांगा गया जबकि कई बैंकों में बिना कोई दस्तावेज दिखाए आसानी से नोट जमा कर लिए गए। कई बैंकों में तो कस्टमर्स से आईडी नंबर ही नोट कर लिए गए। बैंकों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ऐसा किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए किया गया।

………………………….

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l65i3

अब ज्वेलरी खरीदने पर जोर

घरों में जमा 2000 के नोटों को बैंक में ले जाने के बजाय उन्हें लेकर सराफा मार्केट जा पहुंचे और सोने चांदी की खरीददारी की। जिससे व्यापार में बढ़ोतरी हुई। इस शॉपिंग में शादी के सीजन का असर भी देखने को मिला। महिलाएं जो घरेलू बचत करती थी उसमें दो हजार के नोट भी होते हैं वह महिलाएं शॉपिंग करते समय 2000 के नोट देते हुए नजर आईं। जो लोग शादियों के हिसाब से खरीददारी कर रहे थे वह भी दो हजार के नोटों को खपाने के लिए एक्स्ट्रा खरीदारी भी कर रहे हैं। मार्केट में शॉपिंग करते हुए अधिक जोर ज्वेलरी के साथ सिल्वर आइटम्स पर देखने को मिला।

पेट्रोल पम्पों नोटिस चस्पा, नहीं लेंगे 2 हजार का नोट
सिटी के कई पेट्रोल पम्प संचालकों ने भी दो हजार रुपए के नोट को लेकर नोटिस चस्पा कर दिए गए। जिस पर लिखा गया था कि वह 50 या 100 रुपए का पेट्रोल खरीदने पर दो हजार रुपए का नोट नहीं लेंगे। पेट्रोल पम्प संचालकों का कहना था कि जिस दिन से आरबीआई ने 2000 के नोट को लेकर निर्देश दिए हैं तब से लोग 100 रुपए का पेट्रोल भरवाने के लिए भी दो हजार रुपए लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपने यहां नोटिस चस्पा करने पड़े। इसे लेकर कई जगह पेट्रोल पम्प संचालकों और आमजन में कहासुनी भी हुई।

………………………

यहां नोट लेने से बच रहे लोग

वहीं दूसरी ओर मेडिकल स्टोर्स, सब्जी मंडी, किराने की दुकान वाले दो हजार रुपए का नोट लेने से बच रहे हैं। इन शॅाप ऑनर का कहना है कि उनके लिए दो हजार रुपए का नोट लेना परेशानी बढ़ाने वाला है। अगर हम नोट लेते हैं तो हमें भी इन्हें जमा करवाने या बदलवाने के लिए बैंक जाना होगा क्योंकि अब कस्टमर हमसे किसी भी स्थिति में दो हजार रुपए का नोट नहीं लेगा।

……………………………….

petrol_pump.jpg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l659q

इनका कहना है,

हमने अपने बैंक में काउंटर बढ़ाए हैं। सुबह से काफी लोग आए हैं जो दो हजार रुपए के नोट जमा करवाना चाहते हैं। जो भी व्यक्ति बैंक में दो हजार के नोट जमा करवाना चाहते हैं उनमें आईडी कार्ड नहीं लिया जा रहा है। वहीं 20 हजार रुपए तक के नोट भी हम एक्सचेंज कर रहे हैं।

विवेक शर्मा, मुख्य प्रबंधक

एसबीआई, तिलक मार्ग, सी स्कीम।

…………………………..

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l654s

कुछ समय पहले तक महिलाएं ज्वेलरी आदि की शॉपिंग करते समय डिजिटल पैमेंट को प्राथमिकता देती थी लेकिन जब से 2 हजार के नोट को लेकर निर्देश आए हैं, तब से महिलाएं कैश पैमेंट में 500 के साथ दो हजार रुपए के नोट देना अधिक दे रही हैं। हमें भी इसमें कोई नुकसान नहीं है क्योंकि हम बिल देकर कैश ले रहे हैं। वैसे भी जो भी नोट होंगे वह बैंक में सितंबर तक जमा किए जा सकते हैं।

कैलाश मित्तल,अध्यक्ष

जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी

……………………………

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l65q4

सी स्कीम स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में नोट जमा करवाने आया था, कहीं कोई समस्या नहीं हुई। आसानी से बैंक में रुपए जमा करवा दिए।

अशोक कुमार, व्यवसायी।