21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Right to health Bill Protest – जार्ड अध्यक्ष डॉ. नीरज डामोर और उनकी कार्यकारिणी भंग, ज्वॉइंट एक्शन कमेटी ने लिया हड़ताल जारी रखने का निर्णय

राइट टू हेल्थ बिल (Right to Health Bill) के विरोध (opposition) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रह है। खबर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स से जुड़ी हुई है। शनिवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) के आरडी हॉस्टल (RD Hostel) में आयोजित की गई रेजिडेंट्स डॉक्टर्स (resident doctors.) की जीबीएम में जार्ड अध्यक्ष डॉ. नीरज डामोर और उनकी कार्यकारिणी ( JARD President Dr. Neeraj Damor and his executive body) को सर्व सम्मति से भंग कर दिया गया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 01, 2023

राइट टू हेल्थ बिल (Right to Health Bill) के विरोध (opposition) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रह है। खबर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स से जुड़ी हुई है। शनिवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) के आरडी हॉस्टल (RD Hostel) में आयोजित की गई रेजिडेंट्स डॉक्टर्स (resident doctors.) की जीबीएम में जार्ड अध्यक्ष डॉ. नीरज डामोर और उनकी कार्यकारिणी ( JARD President Dr. Neeraj Damor and his executive body) को सर्व सम्मति से भंग कर दिया गया। 1500 में से तकरीबन 1300 रेजिडेंट्स ने हड़ताल जारी रखने का समर्थन करते हुए नीज डामोर और उनकी कार्यकारिणी को भंग किए जाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। अब रेजिडेंट्स डॉक्टर से जुड़े निर्णय ज्वॉइंट एक्शन कमेटी ही लेगी। डॉ. राजेश कुमावत और डॉ. लाखन सिंह के निर्देशन में ही सभी काम किए जाने के साथ निर्णय लिए जाएंगे। ज्वॉइंट एक्शन कमेटी ने बिल के विरोध में हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में कल भी रेजिडेंट्स काम का बहिष्कार करेंगे।