राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लग गए हैं। दोपहर बारह बजे तक कई सीटों पर स्थिति साफ होती नजर आ रही है। राज्य के साथ ही जयपुर जिले में भी मतगणना में भाजपा बढ़त में दिख रही है। वही जयपुर में किशनपोल विधानसभा सीट से चंद्रमनोहर बटवाडा को पीछे छोड़ते हुए अमीन 7204 मतों से जीत गए है। जीत के बाद समर्थकों ने और अन्य दलों के प्रत्शीयों ने जीत बधाई दी।