
रिटर्निंग अधिकारी मतदाताओं को कर रहे मतदान के लिए प्रेरित
जयपुर। विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मुस्तैद एवं सक्रिय हैं। मतदाताओं को मतदान केन्द्र, भाग संख्या एवं क्रम संख्या की सही और सटीक जानकारी मुहैया करवाने के लिए वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण करवाया गया है।
बगरू विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी अनुराधा गोगिया ने स्वयं क्षेत्र में मतदाताओं से संवाद किया। उन्होंने घर-घर जाकर वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण करवाया साथ ही नव मतदाताओं को ई-ईपिक का भी वितरण किया गया। उन्होंने मतदाताओं को फर्स्ट टाइम वोटर को मिलने वाले प्रमाण पत्र एवं सेल्फी कॉन्टेस्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
गोगिया ने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों की लाइव वेब कास्टिंग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी प्रदान किये। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी लोग अवश्य मतदान करें।
Published on:
20 Nov 2023 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
