डीसीएम स्थित विद्युत नगर ‘ए’ में सोमवार रात हुए हमले के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। एक बदमाश ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए कॉलोनी में धावा बोला था। दो दिन पहले घर के बाहर कार खड़ी करने की बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। इस दौरान कार वाले ने थप्पड़ मार दिया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश में पांच टीमों को लगाया है।
डीसीएम स्थित विद्युत नगर ‘ए’ में सोमवार रात हुए हमले के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। एक बदमाश ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए कॉलोनी में धावा बोला था। दो दिन पहले घर के बाहर कार खड़ी करने की बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। इस दौरान कार वाले ने थप्पड़ मार दिया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश में पांच टीमों को लगाया है।
उन्होंने बताया कि 6 नवम्बर को विद्युत नगर ए निवासी मोहित माहेश्वरी के घर उसके परिचित आए थे। उन्होंने घर के सामने वाले मकान के बाहर कार खड़ी कर दी। सामने वाले घर के केयर टेकर कपिल शर्मा ने टोका तो मोहित पक्ष के लोगों ने उसके थप्पड़ जड़ दिया। आजय पाल लांबा ने बताया कि कपिल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सोमवार रात को कपिल शर्मा ने साथियों के साथ शराब पार्टी की और फिर मोहित के घर हमला कर दिया। चार कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया और तोड़ फोड़ की।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआइआर
अतिरिक्त आयुक्त लांबा ने बताया कि हमले की सूचना मोहित और उसके परिचितों को लगी तो उन्होंने कपिल के घर पर धावा बोल दिया और तोड़ फोड़ कर दी। कपिल के कमरे में आग लगा दी। चित्रकूट थाने में एक प्रकरण मोहित ने कपिल और उसके साथियों के खिलाफ दर्ज कराया है। जबकि दूसरा मामला गौरव मोदी ने दर्ज कराया है। गौरव मोदी ने मोहित पक्ष के लोगों पर उनके दोस्त के मकान में तोड़ फोड़ कर आग लगाने की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि कपिल शर्मा उनके दोस्त के मकान पर केयर टेकर है।