26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के बदमाश को धर दबोचा। आरोपी के उपर कोटपुतली बहरोड में 25 हजार रुपए और सांगानेर जयपुर में दस हजार रुपए का ईनाम घोषित था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 20, 2024

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के बदमाश को धर दबोचा। आरोपी के उपर कोटपुतली बहरोड में 25 हजार रुपए और सांगानेर जयपुर में दस हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर सांगानेर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन कोटपुतली बहरोड का रहने वाला है। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलनेक के बाद आरोपी को सेक्टर-5 प्रताप नगर नाले के पास स्लीप लाइन जयपुर से दस्तयाब कर लिया। आरोपी कोटपुतली बहरोड का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर एवं लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिसके खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, अपहरण, फिरौती मांगना एवं आर्म्स एक्ट के लगभग 28 प्रकरण दर्ज है। आरोपित पुलिस की गिरफ्तारी के डर से 8 से 9 माह से अन्य राज्यों में फरारी काट रहा था। कार्यवाही में सीएसटी के कांस्टेबल मनोज कुमार की अहम भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ डीसीपी जयपुर पूर्व से दस हजार रुपए और थाना बहरोड कोटपुतली में पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग