जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल प्रताप नगर के सेक्टर-28 में विला और लग्जरी फ्लैट बनाएगा। मंडल यह योजना 90 हजार वर्ग मीटर में लेकर आएगा। यह जमीन द्वारकापुरी सर्कल स्थित राणा सांगा मार्ग पर है। मंगलवार को आवासन मंडल की संचालक समिति में इसका निर्णय लिया गया।
मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि 135, 112.50 और 98 वर्ग मीटर में 167 विला बनाए जाएंगे। इसके अलावा 504 लग्जरी फ्लैट भी बनाए जाएंगे। बैठक में 156 व्यावसायिक शोरूम भी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। ऑइकोनिक टावर में 4 बीएचके के 56 लग्जरी फ्लैट्स तथा लो-राइज टावर में 3बीएचके के 168 फ्लैट्स और हाई-राइज 12 मंजिला इमारत में 280 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसमें 4 बीएचके के 112 तथा 3 बीएचके के 168 फ्लैट होंगे। इन योजनाओं में अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
बैठक में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, मुख्य नगर नियोजक संदीप दंडवते, आवासन मंडल की सचिव संचिता विश्नोई, मुख्य अभियन्ता के.सी. मीणा आदि मौजूद रहे।
छोटे शहरों में बनेंगे चार हजार आवास
राजस्थान आवासन मण्डल के अध्यक्ष शांति धारीवाल ने बताया कि जरूरतमंदों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए छोटे शहरों में भी चार हजार नए स्वतंत्र और मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट मंडल लेकर आएगा। ये आवास किशनगढ़, लाखेरी, धौलपुर और हनुमानगढ़ सहित अन्य नगरीय क्षेत्रों में बनाए जाएंगे।
50 फीसदी छूट तक मिलेंगे शेष मकान
बैठक में शेष रहे 2235 मकानों को 25 से 50 प्रतिशत की छूट पर बेचने की मंजूरी बैठक में दी गई। इसके अलावा कोचिंग हब, विधायक आवास, गंगा मार्ग इंदिरा गांधी नगर के सौंदर्यकरण, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं से संबंधित निविदाओं और कार्यादेशों का भी अनुमोदन किया गया।