28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनरेगा में धांधली, 23 मजदूरों की मिली फर्जी उपस्थिति

MNREGA Fraud in Rajasthan : राजस्थान में चल रही महात्मा गांधी रोजगार योजना में फर्जीवाडे को कम करने के लिए सरकार ने मजदूरों की उपस्थिति ऑनलाइन तो कर दी, लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए है। लापरवाही का कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार कोठपुतली की बहलोड़ ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
MNREGA

MNREGA

MNREGA Fraud in Rajasthan : राजस्थान में चल रही महात्मा गांधी रोजगार योजना में फर्जीवाडे को कम करने के लिए सरकार ने मजदूरों की उपस्थिति ऑनलाइन तो कर दी, लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए है। लापरवाही का कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार कोठपुतली की बहलोड़ ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान देखने को मिला।

पंचायत समिति सदस्य कोमल खोरवाल मंगलवार को बहलोड़ ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास स्थित मनरेगा कार्य में पंसस द्वारा मस्टरोल में मजदूरों की उपस्थिति जांच की गई। जिसमें मस्टरोल में दर्ज उपस्थिति में से 5 मजदूर मौके से नदारद मिले। इसके अलावा बहलोड़ जोहड में चल रहे मनरेगा कार्यस्थल मस्टरोल में उपस्थित मजदूरों में चार मजदूर मौके पर कम मिले।
हालांकि पंसस के निरीक्षण की सूचना पर मेट ने मौके से नदारद चार मजदूरों के उपस्थिति कॉलम के आगे गोला बना दिया। इसी प्रकार जयसिंहपुरा गांव में बिना मेट के मजदूर मनरेगा कार्य करते हुए मिले। निरीक्षण की सूचना पर मौके पर मेट का पति आया। यहां एक बजे तक मस्टरोल में मजदूरों की उपस्थिति नहीं की गई थी। बाद में ऑनलाइन उपस्थिति करने पर 27 मजदूरों की हाजरी मिली, लेकिन कार्यस्थल पर 14 मजदूर मौजूद मिले। पंसस सहित ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करवाने की मांग की है।

इनका कहना है....

मामले की शिकायत के बाद कार्य को बंद करवा मेट को ब्लैक लिस्ट किया है। अगर कार्य में फर्जीवाडा चल रहा है तो उसकी जांच की कार्रवाई की जाएगी।

—सुरेन्द्र जोरवाल, जेईएन, मनरेगा आंधी

महिला मेट का बच्चा बीमार होने से वह कार्यस्थल पर नहीं थी। एक जगह मौके से अनुपस्थित मिली 5 महिला मजदूर कार्यस्थल से पास स्थित घर पर चली गई थी। जो वापस आ गई थी। किसी भी जगह मनरेगा कार्य में धांधली नहीं की जा रही।

—धोलीदेवी, एलडीसी, बहलोड़ पंचायत

तीन मनरेगा कार्य का निरीक्ष्ण किया था, जहां 23 श्रमिकों की फर्जी उपस्थिति मिली। कार्रवाई के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों से शिकायत की है।

—कोमल खोरवाल, पंसस