By Manish Chaturvedi
जयपुर। राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी चिकित्सकों का विरोध लगातार जारी है। इन चिकित्सकों ने बिल को वापस लिए जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है। मंगलवार को पहले दिन चार डॉक्टर्स ने क्रमिकअनशन शुरू कर दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वह कभी भी आमरण अनशन शुरू कर सकते हैं। सोमवार को राजधानी जयपुर के चार निजी चिकित्सकों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। इन चिकित्सकों में अजमेर रोड स्थित अमर जैन अस्पताल के डॉ. प्रेम कुमावत, सीके बिड़ला अस्पताल के डॉ. अविरल गुप्ता, स्पेक्लिस्ट हॉस्पिटल विद्याधर नगर के डॉ. अंशुल शाह और शिवम अस्पताल के फिजिशियन डॉ.सीपी सुधार ने क्रमिक अनशन शुरू किया