
सिर्फ वेब के लिए.....5 लाख करोड़ के एमओयू, कोविड बढ़ा तो इन्वेस्ट राजस्थान पर संकट!
जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से जनवरी में होने वाले सरकार के मेगा इवेंट इन्वेस्ट राजस्थान समिट पर भी संकट के बादल मंडरा गए है। बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए बुधवार को राज्य सरकार ने रोकथाम संबंधी प्रतिबंध जारी कर दिए हैं। इधर, 24-25 जनवरी को होने वाले समिट के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऐसे में यदि मामले और बढ़े और प्रतिबंध अधिक सख्त हुए तो सैकड़ों की संख्या में देसी-विदेशी निवेशकों की मेजबानी की तैयारियां प्रभावित हो सकती है। सरकार ने कोविड की रोकथाम के लिए समारोह, आयोजनों में अधिकतम 200 लोगों की अनिवार्यता समेत मास्क व सामाजिक दूरी जैसे उपायों की अनिवार्यता जारी कर दी है। दो दिन के समिट के लिए उद्योग विभाग ने करीब तीन हजार लोगों के आने का आकलन कर रखा है। ऐसे में सारे अनुकूल व्यवहार संबंधी नियमों की पालना टेढ़ी खीर साबित होगी।
5 लाख करोड़ से अधिक निवेश का अनुमान
सरकार ने वृहद स्तर पर चल रही तैयारियों के तहत समिट से पहले दुबई समेत देश के बड़े शहरों में हाल ही रोड शो कराए हैं। इनमें निवेशकों ने राजस्थान में निवेश के लिए करीब पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू और एलओआइ सरकार को सौंपे हैं।
जिला सम्मेलन भी होंगे प्रभावित
राज्य के बाहर के शहरों के अलावा उद्योग विभाग ने जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन भी शुरू किए हैं। अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में ये सम्मेलन हो चुके। संक्रमण में बढ़ोतरी और प्रतिबंधों से अब इन सम्मेलनों पर भी असर पड़ेगा।
Published on:
30 Dec 2021 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
