भीलवाड़ा में बनास नदी उफान पर, बीसलपुर डेम में 24 घंटे में दो सेमी बढ़ा जलस्तर, सुबह 8 बजे जलस्तर 313.56 आरएल मीटर पर, राजस्थान में 29 जिलों में मानसून सक्रिय, छह संभाग में आज बारिश के आसार, कुछ स्थानों पर तेज बारिश का दौर संभव
जयपुर। राजस्थान के अधिकांश जिलों में मानसून सक्रिय है। हाड़ौती अंचल में पिछले 24 घंटे में मेघ जमकर मेहरबान हुए। आज सुबह हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और भीलवाड़ा जिले में बारिश का दौर सक्रिय रहा। श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ क्षेत्र में घग्घर नदी में पानी का बहाव तेज हो गया जिसके चलते कई इलाकों में कटाव होने पर खेत जलमग्न हो गए हैं। भीलवाड़ा में बनास नदी भी उफान पर है और त्रिवेणी का जलस्तर भी तीन मीटर से उपर जा चुका है। जिसके कारण बीसलपुर डेम में भी पानी की आवक तेज हो गई है।
बीसलपुर में पानी की आवक तेज
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से अच्छी खबर है। पिछले 24 घंटे में डेम के जलस्तर में दो
सेमी बढोतरी हई और जलस्तर 3213.56 आरएल मीटर को छू गया। हालांकि डेम छलकने से अब भी 1.94 मीटर दूर है लेकिन त्रिवेणी में पानी का बहाव तीन मीटर से ज्यादा उंचाई पर होने से अब डेम में पानी की आवक की रफ्तार भी तेज होने की उम्मीद है।
29 जिलों में आज बारिश संभव
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बीकानेर,जोधपुर, अजमेर,जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में अगले दो दिन बाद बारिश का दौर धीमा पड़ने की आशंका है।
परिसंचरण तंत्र सक्रिय, तेज बारिश की संभावना
मौसम केंद्र के अनुसार आंध्रप्रदेश और उड़ीसा की ओर बने परिसंचरण तंत्र के कारण प्रदेश में निम्न वायुदाब क्षेत्र बन रहा है। ऐसे में अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मानसूनी गतिविधियां तेज होने और झमाझम बारिश होने की संभावना है।
जयपुर में उमस गर्मी से लोग बेहाल
राजधानी में पिछले 24 घंटे में रूक रूक कर बारिश का दौर चला लेकिन शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल सकी। अलसुबह भी शहर में घनघोर घटाएं छाई लेकिन मेघ मेहरबान नहीं हुए । जयपुर मौसम केंद्र ने शहर में आज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।