scriptRJ Lok Sabha Result Live : राजस्थान में BJP वोटर्स के लिए खुशखबरी, अब तक इतना सीटों पर भाजपा ने बनाई बढ़त | Patrika News
जयपुर

RJ Lok Sabha Result Live : राजस्थान में BJP वोटर्स के लिए खुशखबरी, अब तक इतना सीटों पर भाजपा ने बनाई बढ़त

Rajasthan BJP Lok Sabha Result Live : राजस्थान में बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है।

जयपुरJun 04, 2024 / 11:13 am

Supriya Rani

RJ Lok Sabha Vote Counting Live Update : राजस्थान में बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के फ्रेश आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान के उदयपुर, राजसमंद, पाली, जोधपुर, झालावाड़-बारां, जालोर-सिरोही, जयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, अलवर और अजमेर इन 13 सीटों पर कांग्रेस व अन्य दलों से आगे है। हालांकि ये आंकड़े समय के साथ पलट भी सकते हैं।

इन भाजपाई नेताओं ने दिया कांग्रेस को मात

चुनाव आयोग के फ्रेश आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान के इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी सबसे आगे हैं जिनमें उदयपुर में मन्ना लाल रावत 32.5 प्रतिशत वोट, राजसमंद में महीमा कुमारी 57.3 प्रतिशत वोट, पाली में पी.पी. चौधरी 56.5 प्रतिशत वोट, जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत 47.7 प्रतिशत वोट, झालावाड़-बारां में दुष्यंत सिंह 57.4 प्रतिशत वोट, जालोर-सिरोही में लुम्बाराम, जयपुर में मंजू शर्मा 57.3 प्रतिशत वोट, बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल, भीलवाड़ा में दामोदर अग्रवाल 52.9 प्रतिशत वोट, अलवर में भूपेंद्र यादव 56 प्रतिशत वोट, और अजमेर में भागीरथ चौधरी 58.8 प्रतिशत वोट से सबसे आगे चल रहे हैं।

कभी भी पलट सकता है पासा

राजस्थान में ये आंकड़े दोपहर 12 बजे से पहले कभी भी पलट सकते हैं। राजस्थान में फिलहाल भाजपा की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें

Churu Lok Sabha Result Live : मतगणना जारी, आज चल जाएगा पता… कौन बनेगा चूरू सांसद? जानें पल-पल के Update

Hindi News/ Jaipur / RJ Lok Sabha Result Live : राजस्थान में BJP वोटर्स के लिए खुशखबरी, अब तक इतना सीटों पर भाजपा ने बनाई बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो