जयपुर।
खुली सड़क पर तेज़ रफ़्तार ‘डांसिंग जीप’ का 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो कहां और कब का है ये तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस वीडियो में दिखाई दे रही जीप के आगे के हिस्से में आरएलपी पार्टी का झंडा नज़र आ रहा है। इससे ये स्टंट आरएलपी पार्टी के समर्थकों का माना जा रहा है।
‘डांसिंग जीप’ के इस वायरल वीडियो में जहां कुछ लोग जीप के ऊपर सवार दिख रहे हैं तो वहीं कुछ दोनों तरफ झूलते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं सड़क किनारे खड़े लोग इस जीप को कौतूहल भरी नज़रों से देखते हुए भी दिख रहे हैं।
इस वीडियो पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी कड़ी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस तरह से इस वीडियो में दिख रहे लोग ट्रेफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, इन्हें चिन्हित कर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।