
जयपुर/ हनुमानगढ़/ बठिंडा,पंजाब।
राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के किसानों का सरहिंद फीडर से पानी दिलवाने की मांग ( Rajasthan Farmers Demand for Water Supply ) को लेकर आंदोलन पिछले कुछ दिनों से जारी रहा। आंदोलनरत किसान राज्य की सरकार से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे थे। लेकिन किसानों की सुध लेने में सरकारी कवायद की ढिलाई के बीच आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की ना सिर्फ एंट्री हुई, बल्कि उन्होंने पंजाब सरकार से बातचीत कर समस्या का हल निकालने में सहमति भी बनाई।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों की पानी की मांग और इसे लेकर राजस्थान के किसानों के आंदोलन के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाक़ात की। इस दौरान बेनीवाल के साथ किसानों का प्रतिनिधिमंडल, तो सीएम मान के साथ पंजाब सरकार का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा। दोनों पक्षों ने इस वार्ता को सकारात्मक बताया।
एक-एक बिंदु पर विस्तृत चर्चा, जल्द होगा समाधान
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके इस महत्वपूर्ण वार्ता की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया, 'पंजाब सीएम और मेरे मित्र भगवंत मान और प्रतिनिधिमंडल के साथ करीब 2 घंटे तक किसानों की मांग के एक-एक बिंदु पर विस्तृत चर्चा हुई। 1250 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर जो आंदोलन चल रहा है, उसके समाधान के क्रम में पंजाब सरकार की ओर से जल्द ही कोई सकारात्मक निर्णय ले लिया जाएगा।'
कांग्रेस-भाजपा नहीं, आरएलपी दे रही किसानों का साथ
बेनीवाल ने आगे कहा, 'समय पर पूरा पानी नहीं मिलने से कपास सहित अन्य फसलों की बुवाई को लेकर किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। बावजूद इसके राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पानी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को अनदेखा किया और भाजपा ने भी किसानों के मुद्दे से दूरी बना ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है।'
आज बीकानेर के किसानों के बीच सांसद
सांसद हनुमान बेनीवाल आज बीकानेर दौरे पर किसानों के बीच होंगे। वे लूणकरणसर की कृषि मंडी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होंगे।
Published on:
22 May 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
