21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत ने भरतपुर में सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत पर जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की बस से ट्रैलर के टकरा जाने से 11 लोगों की मौत हो जाने पर गहरा दुख जताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ashok Gehlot

Ashok Gehlot

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की बस से ट्रैलर के टकरा जाने से 11 लोगों की मौत हो जाने पर गहरा दुख जताया है। गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि हादसे में ग्यारह श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें- सरकारी भर्ती परीक्षाओं की कर रहे हैं तैयारी तो जरूर पढ़े ये खबर, RPSC ने लिया बड़ा फैसला

उन्होंने ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना की। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। पायलट ने इस भीषण सड़क हादसे को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताई और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार को बड़ा झटका, राजस्थान हाईकोर्ट ने 50 हजार भर्ती पर लगाई रोक

इसी तरह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इसमें 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु की ख़बर अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से दिवगंतों की आत्मा को शांति एवं दुर्घटना में घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की।