7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में भीषण सड़क हादसा: दूदू इलाके में NH-48 पर कार और रोडवेज बस की भिड़ंत, 8 लोगों की मौत की खबर

Road Accident in Jaipur: राजधानी जयपुर के दूदू इलाके में NH-48 के मोखमपुरा क्षेत्र में एक कार और रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत की खबर आई है।

2 min read
Google source verification
Road accident in Jaipur

Road Accident in Jaipur: राजधानी जयपुर के दूदू इलाके से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दूदू के पास NH-48 के मोखमपुरा क्षेत्र में एक कार और रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत की खबर आई है। हादसे की सूचना मिलते ही मोखमपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकालने का काम शुरू किया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने हटाने का प्रयास कर रही है।

हाईवे पर कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोडवेज बस का टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकरा गई। इसके बाद डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक परिवार भीलवाड़ा से एक वैन में बैठकर जयपुर आ रहा था। वहीं बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। हालांकि, टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी को बचाया नहीं जा सका। मोखमपुरा थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस का टायर फटना और तेज रफ्तार माना जा रहा है।

महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे

इस दुखद हादसे में मृतकों की पहचान दिनेश कुमार रेगर, बबलू मेवाड़ा, किशन, रविकांत, बाबू रेगर, नारायण के रूप में हुई है। वहीं, एक शव की पहचान अभी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी इलाके के रहने वाले हैं और यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। वहीं, हादसे के बाद भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल मौके पर पहुंचे।

यहां देखें वीडियो-