
जयपुर. Road Accident: बगरू थाना इलाके में जयपुर अजमेर राजमार्ग स्थित रीको कट पर शुक्रवार रात जयपुर से अजमेर जा रही स्लीपर बस ट्रोले में जा घुसी। हादसे में बस में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से तीन घायलों को एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ सवारियां केबिन में भी फंस गई थी। पुलिस ने केबिन में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाला तब तक वह दम तोड़ चुका था। हादसे के बाद अजमेर रोड पर डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा, जिसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। थानाप्रभारी राधारमण ने बताया कि सड़क हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी शिनाख्त की जा रही है।
बगरू थाने के पास रीको कट पर हुआ हादसा
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बगरू थाने के पास रीको कट पर हुआ। यहां से गुजर रहा ट्रोला जयपुर से अजमेर जा रही स्लीपर बस में घुस गया। बस के टकराने से आगे बैठी सवारियां घायल हो गई और बस में चीख पुकार मच गई। कई सवारियां केबिन में फस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाला जहां उसकी मौत हो गई।
टक्कर लगने से हुआ धमाका मची चीख पुकार
ट्रोला और बस में टक्कर लगने से आगे बैठी सवारियां घायल हो गई। बस में चीख पुकार मच गई और लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। यह देख उधर से गुजर रहे राहगीरों और पुलिस ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उधर अजमेर रोड पर डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा, जिसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। थानाप्रभारी राधारमण ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार जने घायल हो गए। टक्कर लगने के बाद जाम लग गया जिससे बाद में सुचारू करवाया गया।
Published on:
24 Jun 2023 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
