25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो माह से रोडवेजकर्मियों को नहीं मिला वेतन और पेंशन, कर्मचारियों में निकाली रैली

राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर बुधवार को रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदेश में रोडवेज की सभी इकाइयों में दोपहर को एक घंटे प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
दो माह से रोडवेजकर्मियों को नहीं मिला वेतन और पेंशन

दो माह से रोडवेजकर्मियों को नहीं मिला वेतन और पेंशन

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर बुधवार को रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदेश में रोडवेज की सभी इकाइयों में दोपहर को एक घंटे प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चे के "रोडवेज बचाओ-रोजगार बचाओ" संकल्प के साथ 21 सूत्री मांगों के तहल 24 नवम्बर को एक दिन की प्रदेशव्यापी हड़ताल से पहले यह तीसरे चरण का प्रदर्शन किया गया है। यह प्रदर्शन गुरूवार को भी जारी रहेगा। प्रदर्शन में रोडवेज की जयपुर स्थित सभी इकाइयों के 500 से ज्यादा सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारियों ने सिंधी कैंप बस स्टैंड पर दोपहर एक बजे से दो बजे तक प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें :राज्य कर्मचारियों को बोनस का इंतजार, जबकि रोडवेज कर्मचारी वेतन और पेंशन के लिए 'तरसे'

आक्रोशित कर्मचारियों ने अगस्त से सितम्बर, 2022 तक दो माह के बकाया वेतन व बकाया पेंशन के साथ ही आठ के बकाया सेवानिवृति परिलाभ का तुरंत भुगतान करने की मांग की। साथ ही 24 अक्टूबर को दीपावली से पहले वित्तीय वर्ष 2021-22 का बोनस एवं एक्सग्रेसिया का भुगतान करने के नारे लगाते हुए सिंधी कैंप बस स्टैंड के अंदर रैली भी निकाली।

ये नेता रहेे मौजूद

संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संयोजक एम.एल.यादव, राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन (एटक) के महासचिव धर्मवीर चौधरी, राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव किशन सिंह राठौड़, राजस्थान रोडवेज मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश संयोजक आलोक दुबे, आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव हरगोविंद शर्मा एवं राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष तारा चंद जैन समेत बड़ी संख्या में नेता इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आंदोलन के अगले चरण के लिए सभी को पूरी तरह से तैयार रहने की अपील की।