
मोबाइल फोन आजकल चलता फिरता बैंक है। फोन पे, पेटीएम और अन्य ऑन लाइन ट्रांजेक्शन एप सीधे बैंक से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि अब मोबाइल फोन ही चलता फिरता बैंक है। अगर मोबाइल फोन चुराकर कोई पासवर्ड क्रेक कर ले तो देखते ही देखते खाता खाली। इसी तरह का एक मामला जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र से सामने आया है। थाना इलाके में रहने वाले राजेश कुमार मीणा गोल्ड सुख भवन के पीछे से होकर गुजर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरों ने राजेश मीणा को फोन लूट लिया। फोन नहीं छोड़ा तो धक्का मारा और उसके बाद फोन लूटकर ले गए।
यह भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद तीन बच्चों के पिता ने किया पत्नी का मर्डर, फिर बोरी में बांधकर किया ऐसा काम
राजेश ने इस बारे में अपने परिवार और पुलिस को जानकारी दी। लेकिन पुलिस कोई एक्शन ले पाती इससे पहले ही कुछ ही देर में खाते से तीन लाख रुपए निकाल लिए गए। राजेश मीणा ने दर्ज कराया है कि लुटेरे ने बैंक खाते से 57 हजार, 25 हजार, पांच हजार, 57 हजार रूपए कुछ देर में ही निकाल लिए। उसके बाद पच्चीस हजार, चालीस हजार, चालीस हजार, बीस हजार और कुछ हजार रुपए अलग अलग समय पर निकाले। इस दौरान कुछ रूपए दूसरे खातों पर ट्रांसफर कर दिए और कुछ रूपए से आईफोन खरीद लिया। इसके अलावा अन्य साइट्स से भी ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली। सारे मैसेज राजेश के मोबाइल पर आते रहे। उन्होनें पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जब तक खाते से तीन लाख रुपए साफ हो चुके थे। पुलिस का कहना है कि संभव है राजेश कुमार मीणा ने आसाना पासवर्ड बनाया हो जिसे आसानी से क्रेक कर लिया गया और उसके बाद खाते साफ कर दिए गए हैं।
Published on:
28 Oct 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
