
जयपुर। रोहित जोशी रेप मामले में अब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती है जा रही हैं। जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के विरोध में उनकी ही पार्टी की विधायक दिव्या मदेरणा उतर आई हैं। उन्होंने राजस्थान पुलिस को रेप पीड़िता की एफआइआर दर्ज नहीं करने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। दिव्या ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व विधानसभा में उन्होंने महेश जोशी को रबर स्टेंप कहा था।
दिव्या मदेरणा ने ट्वीट में जोशी या उनके पुत्र का बिना नाम लिए कहा कि दिल्ली के सदर बाजार थाने में रेप पीड़िता की ओर से दर्ज जीरो एफआइआर की जांच की जा रही है, लेकिन मेरे पुलिस प्रशासन को लेकर डीजीपी से गंभीर सवाल हैं। उन्होंने कहा कि एफआइआर दर्ज करने से मना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई। इस मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को मामला दर्ज करने से मना करने वाले थानेदार के खिलाफ तुरंत विभागीय जांच के निर्देश देने चाहिए।
कांग्रेस में भी खेमेबाजी शुरू
दिव्या ने इस सिलसिले में एक नहीं कई ट्वीट किए हैं। दिव्या के इस ट्वीट पर कांग्रेस के अंदर भी सुगबुगाहट शुरू हो गई और कांग्रेस के अंदर भी खेमेबाजी शुरू हो गई है। कई नेता अंदर खाने दिव्या के साथ बताए जा रहे हैं।
सीएम के आदेश की भी अनदेखी
दिव्या ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 1 जून 2019 से थानों में मामला दर्ज नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में में एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने फरियादी का मामला दर्ज करने से मना करने पर संबंधित थानेदार के खिलाफ विभागीय जांच के लिए कहा था। फिर राजस्थान पुलिस ने एफआइआर दर्ज क्यों नहीं की।
विपक्ष के नेताओं कटारिया, राठौर और बेनीवाल ने भी घेरा
मामले में विपक्ष के नेताओं ने भी सरकार के घेरना शुरू कर दिया है। आरएलपी से राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के पुत्र पर गंभीर आरोप लगे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जोशी को मंत्री पद से हटा देना चाहिए। वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि देश का दुर्भाग्य है कि लंबे समय से कांग्रेस और उनके परिवार के लोग अपराध में लिप्त होते जा रहे हैं। सरकार प्रयत्न करके उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा सांसद राज्यवर्थन राठौर ने इस मामले में इशारों ही इशारों में सीधे प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधा है। राठौर ने लिखा है कि - हर समय लड़की... लड़की... का प्रपंच करने वाली प्रियंका वाड्रा जी, कभी अपने घर को भी देख लिया करिए। जहां गहलोत सरकार के मंत्री राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर रेप पीड़ितों पर अट्टहास करते हैं। कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में ऐसा वातावरण बना दिया कि मानो यहां लड़की होना अपराध हो।
स.माधोपुर व जयपुर में आएगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता का मेडिकल और मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दर्ज करवा दिए हैं। अब दिल्ली पुलिस पीड़िता की ओर से बताई गई जगहों का मौका-मुआयना और नक्शा रिपोर्ट बनाने के लिए सवाईमाधोपुर व जयपुर आएगी। पीड़िता से घटनास्थल की तस्दीक भी करवाई जाएगी। हालांकि दिल्ली पुलिस पीड़िता को राजस्थान कब लाएगी, इसका खुलासा नहीं किया है।
Published on:
11 May 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
