19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधीनगर स्टेशन पर बनेगा रूफटॉप रेस्त्रां, शॉपिंग भी कर सकेंगे

सिटी सेंटर की तर्ज पर विकसित होगा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Oct 13, 2022

गांधीनगर रेलवे स्टेशन।

गांधीनगर रेलवे स्टेशन।

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे गांधीनगर रेलवे स्टेशन को सिटी सेंटर की तर्ज पर विकसित करेगा। यहां रूफटॉप रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट के साथ शॉपिंग मॉल व गेमिंग जोन भी होंगे। जहां न केवल यात्री बल्कि आमजन की भी एंट्री होगी। यात्रियों को रुकने, ठहरने के लिए कमरे भी मिलेंगे। 29 माह में सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। स्टेशन को हैरिटेज लुक भी दिया जाएगा और एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं मिलेंगी।

दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे गांधीनगर, जयपुर, उदयपुर समेत कुल 19 रेलवे स्टेशन का री-डवलपमेंट कर रहा है। इस कड़ी में सबसे पहले गांधीनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। इस पर रेलवे 177.45 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

9 जोन में बांटा स्टेशन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 34 हजार वर्गमीटर में स्टेशन का री-डवलपमेंट किया जा रहा है। इसे 9 जोन में बांटा गया है। स्टेशन की फ्रंट बिल्डिंग तीन भाग में होगी। इसमें ग्राउंड फ्लोर, मेजेनाइन, कॉनकोर्स एरिया होगा। एयर कॉनकोर्स से समस्त प्लेटफॉर्म आपस में जुड़े रहेंगे। इसमें फूड कोर्ट, सर्कुलेटिंग एरिया में वीडियो वॉल, ग्लोब वॉल टावर भी रहेगा। साथ ही गेमिंग जोन, पे एंड यूज टॉयलेट, नॉन एडिबल कियोस्क आदि की भी सुविधा रहेगी। शॉपिंग मॉल भी होगा। इसे पूरी तरह से सिटी सेंटर की तर्ज पर ही विकसित किया जा रहा है। यहां वाहन पार्किंग बनाई जा रही है। इसमें एक हजार से ज्यादा वाहन खड़े हो सकेंगे। एयरकूल्ड वेटिंग एरिया, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर पैनल भी स्थापित किए जाएंगे।

दो बार होगी लगेज की जांच
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया कि यात्री को प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एयर कॉनकोर्स से गुजरना होगा। दोनों जगह लगेज की जांच होगी। कॉनकोर्स एरिया में फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल में आने वाले यात्री सीधे आकर जा सकते हैं। उन्हें प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां एटीएम, टच स्क्रीन कियोस्क, बैगेज स्कैनर, लिफ्ट, एस्केलेटर समेत अन्य सुविधाएं भी होंगी।

यात्रियों की पार्किंग शुक्रवार से बंद
रेलवे स्टेशन का री-डवलपमेंट कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो रहा है। यहां पर शुक्रवार से पार्किंग बंद हो जाएगी। इस संबंध में रेलवे ने पार्किंग फर्म को नोटिस थमा दिया। यहां यात्रियों को पार्किंग की व्यवस्था नहीं मिलेेगी। दैनिक यात्री अब जयपुर जंक्शन या फिर जगतपुरा वाहन पार्क कर सकेंगे।