26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रौशनी “स्वस्थ भारत अखण्ड भारत” में होगी स्वस्थ भारत की बात

29 अक्टूबर को होने वाले रोशनी 2023 का पोस्टर विमोचन और मशाल रिवीलिंग कार्यक्रम जयपुर में हुआ आयोजित

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Oct 25, 2023

msg294089779-24331.jpg

आज का युवा देर रात को सोता है और सुबह देर से जागता है. साथ ही मोबाइल ने फास्ट फूड कल्चर को तेजी से बढ़ा दिया है, क्योंकि आधी रात को भी ऑनलाइन फूड डिलीवरी आसानी से हो जाती है. ऐसे में युवाओं के साथ-साथ हर उम्र के लोगों में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारियां बढ़ती जा रही है, क्योंकि मोटापा बढ़ता जा रहा है. पहले बेल्ट का बक्कल काफी चौड़ा होता था, जो कमर और पेट को एक समान रखना था. आज बेल्ट का बक्कल छोटा हो गया है और पेट कमर से आगे निकल गया है. ऐसे में जरूरी है, कि जयपुर के साथ-साथ पूरे राजस्थान और देश भर के लोगों को जागरूक किया जाए. इसी सोच को ध्यान में रखते हुए पिछले 5 साल से जयपुर में रोशनी कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस बार 29 अक्टूबर को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में रोशनी 2023 का आयोजन होगा, जो कि पांच तत्वों को अपने अंदर समाहित करेगा. यह कहना था डॉक्टर सुनील ढंड का जो रोशनी कार्यक्रम के डायरेक्टर है. इस मौके पर रोशनी का पोस्टर विमोचन और मशाल रिवीलिंग भी की गई.


संत और योग एक्सपर्ट भी जुड़े


आयोजकों ने बताया, कि रोशनी से इस बार संत महात्मा और योगा एक्सपर्ट भी जुड़े हैं, जो अपने-अपने तरीके से लोगों को हेल्थ के प्रति अवेयर करेंगे. डॉक्टर सुनील ढंड ने कहा, हम प्रयास कर रहे हैं कि स्कूलों में दिन की शुरुआत योग से हो. साथ ही रोशनी 2023 में हम बांसुरी और सैक्सोफोन के आर्टिस्ट को बुला रहे हैं जो म्यूजिक के साथ अपनी बात रखेंगे, क्योंकि म्यूजिक भी एक तरीके का योग है. साथ ही साथ टैलेंट के रूप में डांसर स्टेज पर परफॉर्म करेंगे. ढंड डायबिटीज एसोसिएशन जयपुर द्वारा संचालित रौशनी कार्यक्रम स्वस्थ भारत अखण्ड भारत के रूप मे होगा.

ये भी होगा खास

इस बार रौशनी कार्यक्रम में कुछ खास है जैसे कि म्यूजिकल स्वास्थ्य परिचर्चा, प्रकृति संस्कृती स्वास्थ्य और संस्कार पर डॉ सुनील ढंड, योगाचार्य महेंद्र सिंह और लाईफ कोच मधुलिका शर्मा परिचर्चा करेंगे। साथ ही बांसुरी वादक पलक जैन, ट्रम्पेट पर राहुल शाह, अपर्णा बाजपेई, सारे गामा पा से आसम अली, इण्डिया गोट टेलेंट शो के फाइनलिस्ट क्रेजी हूपर सर्जिकल स्ट्राईक पर जलवें दिखायेंगे।

ये रहे उपस्थित


पोस्टर विमोचन के मौके पर डॉ सुनील ढंड के साथ आचार्य अनुपम जोली, वर्तिका जैन टीवी कलाकार,मदन मोहन पालीवाल, संजीव वर्मा, चंद्र प्रकाश पारीक,सपना जैन,समरिधि शर्मा, सांवर मल जांगिड़, निशा पारीक, योगी मनीष विजयवर्गीय, सपना फूटेला, उपस्थित रहे.