
CM Ashok Gehlot
जयपुर। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत आधारभूत संरचना के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डामर सड़क से वंचित 913 गांवों को सड़कों से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
गहलोत ने इन कार्यों के लिए 1462.25 करोड़ रुपए के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया है। इस निर्णय से सड़क विकास के काम को गति मिलेगी तथा ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा। इसके लिए जल्द ही डामर सड़क बनने का काम शुरू हो जाएगा।
प्रस्ताव के अनुसार, वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 350 से अधिक जनसंख्या के गांवों तथा 250 से अधिक जनसंख्या वाले आदिवासी एवं मरूस्थलीय गांवों को डामर सड़क से जोड़ा जाएगा। गौरतलब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से साल 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी और इसकी तुरंत ही स्वीकृति भी दे दी गई।अब इन गांवों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है ताकि काम जल्द हो सके।
Published on:
19 Mar 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
