कस्बे के भीमनगर से लेकर कुंडा तिराहे तक आरएसआरडीसी की ओर से हिण्डौन-भरतपुर रोड के करीब तीन किलोमीटर के टुकडे की सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है।
सड़क की उंचाई बढ़ जाने से दोनों ओर जाने वाले रास्तों पर आने जाने के लिए राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांधी चौक इलाके में शुक्रवार दोपहर को सवारियों से भरा एक टैम्पों चढ़ाई के कारण पीछे लौट गया इससे खड़ा बाइक सवार बाल-बाल बचा।
कस्बे के भगवती कॉलोनी, पंचायत समिति तिराहा, बागड़ फील्ड तिराहा, गांधी चौक इलाके में सड़क की ऊचांई अधिक बढ़ जाने से दुपहिया वाहन चालकों व टैम्पों आदि को सड़क की ऊंचाई पर चढ़ाने में परेशानी होती है। लोगों ने सड़क से नीचे की ओर व्यवस्थित तरीके से ढलान बनाए जाने की मांग की है।
मिटटी का ढेर से उड़ रही धूल
गत दिनों सड़क के टुकड़े का निर्माण कराए जाने के दौरान गांधी चौक इलाके में सड़क पर मिटटी का ढेर पड़ा छोड़ दिया।
यहां से गुजरने वाले वाहनों से उडऩे वाली धूल से आस पास के लोगों के साथ ही राहगीरों को परेशानी हो रही है। लोगो ंने मिटटी के ढेर को उठवाए जाने की मांग की है।