
Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ। पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने सरकार पर नौकरियों और स्कूलों को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि राज्य में रिक्त सरकारी पदों की वास्तविक संख्या कितनी है और इन्हें भरने की क्या योजना है?
विधानसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने राज्य सरकार के रोजगार दावों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे एक साल तक भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी ही नहीं दी, और अब नौकरियों का झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने महाकुंभ में लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने 59 हजार पदों पर भर्ती करने का दावा किया, लेकिन युवाओं को खुद नहीं पता कि ये नौकरियां कब निकलीं और कौन-कौन से पद भरे गए?
धारीवाल ने सरकार से सीधा सवाल किया कि कि राजस्थान में कितने सरकारी पद खाली हैं, और सरकार उन्हें कब तक भरेगी? उन्होंने आरोप लगाया कि न तो क्लर्क भर्ती हो रही है, न एलडीसी और न ही पुलिस की भर्ती, जिससे युवाओं में हताशा बढ़ रही है।
धारीवाल के आरोपों पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में एक भी भर्ती पूरी नहीं की, जबकि हम लगातार नौकरियां दे रहे हैं। अगर धारीवाल को ये भर्तियां नजर नहीं आ रही हैं, तो उन्हें अपना चश्मा बदलवाना चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में भर्ती घोटाले हुए और राजस्थान को लूटकर खा लिया गया, लेकिन हमारी सरकार युवाओं के लिए काम कर रही है।
इस दौरान रोजगार के अलावा शिक्षा के मुद्दे पर भी सदन में गरमागरम बहस हुई। शांति धारीवाल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री इतने विद्वान हैं कि उन्होंने 450 स्कूल बंद कर दिए और गरीब बच्चों को 1200 रुपए देने की योजना भी केवल कागजों में ही चल रही है।
धारीवाल के आरोपों पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार ने एक भी स्कूल बंद नहीं किया है, बल्कि जहां छात्र संख्या कम थी, वहां के स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज किया गया है ताकि बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने धारीवाल के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि आपका आरोप गलत है, कृपया अपना बयान सुधारें।
Published on:
05 Feb 2025 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
