
दी ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडियन (टीएनएआई) ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी को पत्र लिखकर नर्सिंग संवर्ग की मुख्य मांगों को भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की है। एसोसिएशन के राजस्थान शाखा के अध्यक्ष जोगेन्द्र शर्मा ने कहा कि राजस्थान में नर्सिंग विश्वविद्यालय की स्थापना करने की अब सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस समय राज्य में करीब 189 बीएससी नर्सिंग, 40 पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, 21 एमएससी नर्सिंग कॉलेज सरकारी, स्व पोषित और निजी क्षेत्र में संचालित हैं। वर्तमान में यह सभी कॉलेज राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संबंधित हैं। जिसकी करीब 70 प्रतिशत आय इन्हीें कॉलेजों से होती है।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग विवि की स्थापना से राज्य में करीब 10 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इस समय प्रदेश में करीब 70 हजार नर्सिंग कर्मी कार्यरत हैं। जिनके प्रभावी प्रशासनिक नियंत्रण और नर्सिंग सेवाओं के कल्याण के लिए पश्चिमी बंगाल और उड़ीसा की तर्ज पर निदेशालय की स्थापना भी आवश्यक है। यह कई अन्य राज्यों में भी प्रक्रियाधीन है। पत्र में उन्होंने नर्सिंग कार्मिकों को चिकित्सकों की तर्ज पर 6, 12, 18 समयबद्ध पदोन्नति का लाभ देने, नर्सिंग ट्यूटर पद को राजपत्रित घोषित करने, राज्य में संचालित नर्सिंग कॉलेजों में इंडियन नर्सिंग काउंसिल के मापदंड़ों के अनुसार नर्सिंग शिक्षकों की भर्ती करने की भी मांग की है। गौरतलब है कि नर्सेज अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे थे। राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भी नर्सेज इसके लिए लगातार आंदोलन कर रहे थे। चुनाव की घोषणा के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया था।
Published on:
09 Nov 2023 01:20 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
