17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना काल में RUIDP ने एतिहासिक प्रदर्शन किया – धारीवाल

रूडसिको की बोर्ड बैठक में सामने आई स्थिति

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना काल में RUIDP ने एतिहासिक प्रदर्शन किया - धारीवाल

कोरोना काल में RUIDP ने एतिहासिक प्रदर्शन किया - धारीवाल


जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वायत्त शासन भवन में रूडसिको बोर्ड की बैठक हुई। इसमें रूडसिको (राजस्थान अरबन ड्रिकिंग वाटर एण्ड सीवरेज कॉर्पोरेशन) के वित्तीय वर्ष 2018-19 के वार्षिक लेखों की स्वीकृति प्रदान की गई।
इस दौरान धारीवाल ने कोरोनाकाल में स्मार्ट सिटी मिशन योजना, अमृत योजना, आरयूआईडीपी योजना के तहत हुए विकास कार्यों और उसके जरिए श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की सराहना की। आरयूआईडीपी ने पिछले वित्तीय वर्ष में एतिहासिक प्रदर्शन किया है। कोरोना महामारी के बावजूद 800 करोड़ रुपए से अधिक के सीवरेज और जलप्रदाय के काम कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि 2000 करोड़ रुपए के आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण ट्रांच द्वितीय के तहत एशियन विकास बैंक से जल्द लोन राशि प्राप्त की जाए। बैठक में जलदाय विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, वित्त विभाग, आरयूआईडीपी सहित अन्य विभागों के अफसर शामिल हुए।

आवासीय कार्यों को गति देने के निर्देश
रूडसिको (हाउसिंग) के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवासीय कार्यों एवं विभिन्न विभागों के डिपोजिट कार्य की गति बढ़ाए। साथ ही अलवर मिनी सचिवालय का काम भी जल्द पूरा हो। धारीवाल जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत, आरयूआईडीपी की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।