राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं रविवार से शुरू हुई।
जयपुर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं रविवार से शुरू हुई। एसएमएस स्टेडियम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, गोविंद राम मेघवाल, खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, महेंद्र चौधरी, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित प्रशानिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। 6 खेलों में आयोजित हो रहे ग्रामीण ओलंपिक के अंतिम मुकाबलों के मैच एसएमएस स्टेडियम और राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल मैदानों पर आयोजित हो रहे है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार राज्य में खेलो का स्ट्रेक्चर मजबूत करने का काम शुरू करने का काम कर चुकी है। इस वर्ष के बजट में कई घोषणाएं युवाओं और खेल के लिए की जाएगी। समारोह में राज्य खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने राज्य में 500 कोच की भर्ती करने की मांग की । वहीं खेल मंत्री अशोक चांदना ने खेल परिषद को विभाग में बदलने की मांग की साथ ही चांदना ने आगामी 26 जनवरी से प्रदेश में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक की शुरुआत की घोषणा की।
राजस्थान के पदचिन्हों पर कई राज्य
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्बोधन में कहा कि खेलों की तरफ ध्यान नही देने के कारण छोटे छोटे देश आगे निकल रहे है । राजस्थान ने टेलेंट सर्च करने का जो काम शुरू किया उसका अनुसरण आज कई राज्य करते नजर आ रहे है।राज्य में खेलों के प्रति जो जज्बा है वो ही खिलाड़ियों को आगे लेकर जाएगा। इन खेलों में एक साथ 30 लाख लोग खेले थे। ग्रामीण के साथ ही अब 26 जनवरी से शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। देश का युवा सिर्फ देश में ही नहीं पूरे विश्व मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। पिछली सरकार में जब हम सरकार में थे तो उस समय बच्चों को टेबलेट देते थे, लेकिन कोरोना के चलते 2-3 साथ ये वितरण नहीं हुआ, अब एक साथ करीब 1 लाख प्रतिभावान बच्चों को टेबलेट देने की योजना तैयार की जा रही है।
राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से 10 - 10 टीमें शामिल
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के राज्य स्तर की प्रतियोगिता में 330 टीमें खेलेंगी, जिसमें प्रदेश भर के 3 हजार 696 खिलाड़ी भाग ले रहे है । इन खिलाड़ियों में 1 हजार 914 महिला खिलाड़ी हैं तथा पुरुष खिलाड़ियों की संख्या उनसे कम 1 हजार 782 है। राज्य स्तर पर सभी 33 जिलों से 10-10 विजेता टीमें भाग लेंगी। जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी और टेनिस बॉल क्रिकेट की महिला व पुरुष की एक-एक और शूटिंग वॉलीबॉल की पुरुष और खो-खो की महिला टीम शामिल है। प्रतियोगिता का समापन 19 अक्टूबर को होगा। जिसमें विजेता खिलाड़ियों और टीमों की पुरस्कार दिए जाएंगे।