
मारियोपुल में रूसी सेना का अल्टीमेटम, यूक्रेनी सैनिक डाले हथियार या रहे मरने के लिए तैयार
कीव.मॉस्को. रूसी सेना ने मारियुपोल पर पूरी तरह कब्जे का दावा करते हुए अल्टीमेटम दिया है कि बचे-खुचे यूक्रेनी सैनिक हथियार डाल दें तो उनकी जान बख्शी जा सकती है। कई यूक्रेनी सैनिक मारियुपोल के विशाल स्टील प्लांट के भीतर से मोर्चा संभाले हुए हैं और हथियार डालने से इनकार कर रहे हैं। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अगर मारियुपोल में यूक्रेन के सैनिकों को मारा गया तो वे रूस के साथ शांति वार्ता से पीछे हट जाएंगे। जेलेंस्की ने मारियुपोल की स्थिति को 'अमानवीय' बताते हुए सहयोगी देशों से यूक्रेनी बलों के लिए और अधिक हथियार उपलब्ध कराने की अपील की। इस बीच, रूसी बलों ने कीव के पास एक गोला बारूद कारखाने को नष्ट कर दिया, वहीं तड़के खारकीव पर भी बम बरसाए गए।
मारियुपोल में तैनात रूसी जनरल की मौत
रूसी सैनिकों के एक जनरल की युद्ध में मौत होने का यूक्रेनी दावा सच निकला है। रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के गवर्नर के अनुसार मेजर जनरल व्लादिमीर फ्रोलोव को दफनाया गया है। रूसी मीडिया के अनुसार वे मारियुपोल में हफ्तों से तैनात रूसी सैनिकों की 8वीं टुकड़ी के कमांडर थे। यह नहीं बताया गया है कि मौत कैसे और कब हुई।
पोप ने की शांति की अपील
वेटिकन के पोप फ्रांसिस ने 'ईस्टर संडे' को 'ईस्टर ऑफ वॉर' कहते हुए यूक्रेन में शांति की अपील की और रूस की परोक्ष रूप से आलोचना की। उधर, रूस ने आर्कटिक में बढ़ती नाटो सैन्य गतिविधि को चिंता का विषय बताते हुए 'अनपेक्षित घटनाओं' की चेतावनी भी दी। यूक्रेन ने दावा किया कि युद्ध में 200 यूक्रेनी बच्चे मारे गए हैं, 360 से अधिक घायल हुए हैं। 3 हजार यूक्रेनी सैनिक भी मारे गए।
Updated on:
18 Apr 2022 07:08 am
Published on:
18 Apr 2022 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
