जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पायलट को दरकिनार करके सत्ता में वापसी सम्भव नहीं है। पायलट कांग्रेस पार्टी के प्रति पूरी तरह निष्ठावान हैं। उन्होंने सरकार के फिर से रिपीट होने के सवाल पर कहा कि सबके सामूहिक प्रयास से ही सरकार रिपीट हो सकती है। बातें तो कई तरह की होती हैं, लेकिन जिनके चेहरे पर वोट मिलते हैं। उन लोगों को आगे लाना चाहिए। पायलट के किसी दूसरी पार्टी में जाने की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई चर्चा ना थी, ना है और ना ही रहेगी। इस तरह की बातें विरोधी खेमे के लोग करते हैं, जो चाहते है एकजुटता नहीं रहे। सबको साथ लेकर चलेंगे तो गुटबाजी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा क कांग्रेस से ज्यादा गुटबाजी भाजपा में है।