जयपुर। रामनवमी का पर्व पूरे राजस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जयपुर में सूरजपोल गेट से भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। उधर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भी भगवान राम के दर्शनों के लिए चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्रजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और आरती की। इस दौरान पायलट के कई समर्थक नेता भी उपस्थित रहे।