
निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कह दिया तो इस पर सचिन पायलट ने रिएक्ट किया है उन्होनें कहा झूठे आरोप ना लगाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। राजनीति में उनके कद के नेता को ये बयान देना शोभा नहीं देता।
हम आपको बता दें गहलोत ने सचिन पायलट पर जमकर भड़ास निकाली उन्होने कहा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश में पायलट शामिल थे। उन्होनें कहा, 2020 में मानेसर में बीजेपी की मिलीभगत से राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश में सचिन पायलट और उनके साथी विधायक शामिल थे जिन्हें बीजेपी से 5 से 10 करोड़ रुपए मिले थे।
वहीं इसका जवाब देते हुए पायलट देते कहा कि पहले भी सीएम मुझे नकारा, निक्कमा और गद्दार कह चुके है, ये सब कहना उनके जैसे वरिष्ठ नेता के कद को घटाता है, हमें नहीं भूलना चाहिए उनके नेतृत्व में हम दो बार राजस्थान विधानसभा का चुुनाव हारे भी है
सचिन पायलट लगातार राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो में कदमताल कर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें है जिससे राजस्थान के बिगड़े सियासी माहौल में ऐसा लग रहा है की पायलट राहुल गांधी के करीब है और गहलोत दूर है। गहलोत और पायलट राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आने से पहले एक बार फिर आमने-सामने है। सवाल ये है कि कांग्रेस के भीतर की ये उठा-पठक पार्टी को कितना नुकसान पहुंचाएगी, क्योंकि अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
Updated on:
24 Nov 2022 07:27 pm
Published on:
24 Nov 2022 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

