26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरबों की संपत्ति का मालिक Sahiram Meena होगा कैदी नंबर 569, बैरक नंबर 27 बना नया घर

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने कहा कि जेल नियमों के तहत जेल में आते ही उसकी सामान्य मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें सबकुछ नॉर्मल आया है...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jan 31, 2019

Sahi Ram

जयपुर/कोटा


300 करोड़ की संपत्ति का मालिक सहीराम मीणा अब कोटा सेंट्रल जेल की सलाखों के पीछे है। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि सहीराम मीणा व दलाल कमलेश धाकड़ को करीब दो दर्जन कैदियों के साथ बैरक नम्बर 27 में रखा गया है। यहां बाहर से आने वाले नए कैदियों को रखा जाता है। जेल में उसे कैदी नंबर 569 के नाम से पहचाना जाएगा। सहीराम शाम 4 बजे जेल पहुंचा। उसे अब 14 दिन तक इसी जेल में रहना होगा। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने कहा कि जेल नियमों के तहत जेल में आते ही उसकी सामान्य मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें सबकुछ नॉर्मल आया है। अब उसका डिटेल मेडिकल भी करवाया जाएगा।

कोर्ट का फैसला सुन लटक गया चेहरा
सहीराम मीणा व दलाल कमलेश को रिमांड अवधि समाप्त होने पर एसीबी न्यायालय में पेश किया। जहां विशिष्ट न्यायाधीश प्रमोद कुमार मलिक ने दोनों को 12 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया। कोर्ट ने जैसे ही उसे जेल भेजने का फरमान सुनाया तो उसका चेहरा लटक गया। कोर्ट में भारी पुलिस जाब्ते के बीच उसे कोर्ट में लाया और जेल ले जाया गया।

पूछताछ में मिले सुराग
एसीबी के निरीक्षक अजीत बगडोलिया ने बताया कि रिमांड अवधि में आरोपी से उसकी सम्पति के बारे में गहन पूछताछ की गई। दलाल कमलेश से पूछताछ में विभाग में हो रहे गड़बड़झाले के बारे में अहम सुराग मिले हैं।