Sainik School Chittorgarh Jobs : सैनिक स्कूल चित्तौडग़ढ़ ने अनुबंध के आधार पर टीजीटी (मैथ्स-एससी), टीजीटी (हिंदी-ओबीसी), काउंसलर (सामान्य), पीईएम/पीटीआई एसह मैट्रन (केवल महिला-सामान्य) और नर्सिंग सिस्टर (केवल महिला-सामान्य) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
Sainik School Chittorgarh Jobs : सैनिक स्कूल चित्तौडग़ढ़ ने अनुबंध के आधार पर टीजीटी (मैथ्स-एससी), टीजीटी (हिंदी-ओबीसी), काउंसलर (सामान्य), पीईएम/पीटीआई एसह मैट्रन (केवल महिला-सामान्य) और नर्सिंग सिस्टर (केवल महिला-सामान्य) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5 पदों को भरा जाएगा। आवेदन ऑफलाइन की स्वीकार किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 25560 से लेकर 63758 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। अनुबंध केवल एक साल के लिए ही होगा।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से संबंधित स्ट्रीम में नर्सिंग डिप्लोमा/डिग्री से लेकर स्नातक/पीजी डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन करसकते हैं। कार्य अनुभव भी मांगा गया है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
आयु सीमा
इन पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। 1 सितंबर, 2023 तक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
डिमांड ड्राफ्ट के जरिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए भरने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट https://sschittorgarh.com/ से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर, उसे भरकर सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 20 सितंबर तक स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट से इस पते पर भेज दें :
To,
The Principal
Sainik School Chittorgarh
Bhilwara Road
Chittorgarh-312021.
लिफाफे पर APPLICATION FOR THE POST OF _____________________________ भी लिखना होगा।