
फन कभी खत्म नहीं होता, आपको 2019 में मिलेंगे : अक्षय
जयपुर. कई उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद आखिर 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कम्प्लीट हो गई है। अक्षय कुमार ने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'हमने हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म कर ली है, मजा कभी खत्म नहीं होता। आपको 2019 में मिलेंगे।'
मजेदार और पागलपन भरी यात्रा
फिल्म की अभिनेत्री कृति सैनन ने भी यही तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मजेदार, पागलपन से भरी यात्रा पूरी हुई। 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म हुई।' 'हाउसफुल 4' में रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती, पूजा हेगडे, चंकी पांडे जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बता दें कि फिल्म को कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। राणा को अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर की जगह फिल्म में रखा गया। उन पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 2008 की फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यही नहीं, अक्टूबर माह में फिल्म के निर्देशक साजिद खान भी 'मीटू' कैम्पेन के तहत यौन उत्पीड़न को लेकर कठघरे में आए थे। उनकी जगह फरहाद समजी ने निर्देशन की कमान संभाली और फिल्म को पूरा किया।
Published on:
20 Nov 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
