3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sangam Ghat: क्यों संगम तट का स्नान होता है सबसे महत्वपूर्ण, क्यों वहां लगती है भीड़, घर ले जाते हैं जल…

Sangam Ghat News: इसी कारण इसे संगत तट कहा जाता है। यहां के जल में स्नान करने और इसे घर ले जाने की होड़ रहती है।

less than 1 minute read
Google source verification
maha kumbh

Sangam Ghat Stampede: रात बारह के बाद से ही संगम की ओर जाने वाले तमाम रास्ते रोक दिए गए थे, वहां आने वाले लोगों को जगज नहीं मिल रही थी। उनको प्रशासन नजदीक के सेक्टर्स जैसे सेक्टर नंबर चार, पांच, 18 आदि की ओर भेज रहा था। इस कारण लोगों को पांच से पंद्रह किलोमीटर तक का चक्कर लग रहा था।

रात को ही काफी लोग इस चक्कर से बचने के लिए वहीं सड़कों पर सो गए थे। फिर देर रात भगदड़ मच ही गई। संगम तट के नजदीक गंगा तट समेत और भी कई तट हैं लेकिन तमाम लोग संगम तट पर ही जाकर स्नान करने की होड़ में थे। दरअसल संगम तट पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम होता है। तीनों की पवित्र नदियां हैं। इसी कारण इसे संगत तट कहा जाता है। यहां के जल में स्नान करने और इसे घर ले जाने की होड़ रहती है।

प्रशासन के तमाम इंतजाम के चलते भी इस तरह का बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के बाद संगम तट पर मौजूद लोगों को और तटों की ओर भेजा जाने लगा….। वहां पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे। बड़ी संख्या में सरकार के लोग भी वहां मौजूद थे।

संवाददाता रतन दवे ने जैसा बताया….


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग