19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पूनियां ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, जनता की सहूलियत के लिए चिकित्सकों की समस्या का समाधान निकालें

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि प्रदेश की जनता के हित में चिकित्सकों की समस्या का उचित समाधान निकालें।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 28, 2023

जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि प्रदेश की जनता के हित में चिकित्सकों की समस्या का उचित समाधान निकालें। पूनियां ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल विधानसभा से पारित होने के बावजूद प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों बिल के विरोध में पिछले कुछ दिनों से हड़ताल-प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश में आमजन को स्वास्थ्य लाभ के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है एवं गंभीर मरीजों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के समर्थन में अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सा संस्थान द्वारा दिनांक 29 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है, जिसके कारण प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूर्णतया ठप्प होने का अंदेशा है। कोरोना वैश्विक महामारी के प्रथम एवं द्वितीय लहर में चिकित्सक वर्ग ने जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा करने का कार्य किया है।