26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने का मामलाः राजस्थान कांग्रेस का आज प्रदेश भर में सत्याग्रह आंदोलन

-सभी जिला मुख्यालयों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा सत्याग्रह आंदोलन, जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल में प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में होगा सत्याग्रह आंदोलन

2 min read
Google source verification
sukh.jpg

जयपुर। मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद कांग्रेस इस मामले को लेकर मोदी सरकार और बीजेपी पर हमलावर है। इस मामले को लेकर आज कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है, वहीं प्रदेश में भी प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिलों में आज सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है।

सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सभी जिला मुख्यालयों पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। राजधानी जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल पर कैबिनेट मंत्री और जयपुर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। सत्याग्रह में मंत्री- विधायक, पार्टी कार्यकर्ता और पार्टी नेता शामिल होंगे।

लंबे वक्त तक आंदोलन चलाएगी कांग्रेस
इधर सूत्रों की माने तो राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के मामले को लेकर कांग्रेस लंबे समय तक इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेगी। माना जा रहा है कि आगामी 2 माह तक इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे कि लोगों के बीच भी केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर जाया जाएगा। आगामी दिनों में राजस्थान कांग्रेस की ओर से ब्लॉक लेवल पर भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में सूरत की एक अदालत की ओर से मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।

इसके विरोध में गुरूवार को जहां कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी तो वहीं शुक्रवार को भी प्रदर्शन करते हुए राजभवन का घेराव किया था, जिसमें पीसीसी चीफ डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए थे तो अब सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है।

अग्रिम संगठनों ने भी हुए मुखर
वहीं कांग्रेस के अग्रिम संगठन भी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। शनिवार को कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई ने पीसीसी मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की थी तो केंद्र सरकार के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया था। प्रदेश युवा कांग्रेस ने भी शनिवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

जयपुर में लगे राहुल गांधी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स
वहीं प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजधानी जयपुर में राहुल गांधी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स प्रमुख चौराहों पर लगाए गए हैं, जिसमें सड़कों पर संघर्ष करने जैसे स्लोगन लिखे गए हैं।

वीडियो देखेंः- 'मेरा नाम राहुल गांधी है, सावरकर नहीं' | Rajasthan Patrika