13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI ने अप्रेंटिस के 6160 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन

SBI Apprentice Recruitment 2023 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) (SBI) ने 1 सितंबर, 2023 को एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार 6160 पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
SBI Apprentice Recruitment 2023

SBI Apprentice Recruitment 2023

SBI Apprentice Recruitment 2023 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) (SBI) ने 1 सितंबर, 2023 को एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार 6160 पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। राजस्थान के लिए 925 पद हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर तक है। लिखित ऑनलाइन परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी। कुल पदों में से सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एसटी और एससी अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 2665, 603, 1389, 514 और 989 पद हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी 258 पद आरक्षित हैं।

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए भरने होंगे। जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आयु सीमा
1 अगस्त, 2023 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20, जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार, एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातम अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए स्टाइफंड के रूप में प्रतिमाह 15000 रुपए दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन
-अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://nsdcindia.org/apprenticeship या https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ या https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/ careers या https://ibpsonline.ibps.in/sbiaaug23/ पर दिए गए लिंक पर लॉगिन कर 21 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।