18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education System: एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटालों का होगा पर्दाफाश

किसी भी विद्यार्थी का सपना स्कूल खत्म करना और सुरक्षित भविष्य बनाने के लिए अच्छी उच्च शिक्षा प्राप्त करना, लेकिन देश के हर कोने से आए दिन शिक्षा प्रणाली में घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं। एजुकेशन सिस्‍टम में घोटालों की पोल खोलती ऐसी ही एक वेब सीरीज आ रही है ’श‍िक्षा मंडल’।

less than 1 minute read
Google source verification
shikshamandal_1.jpg

किसी भी विद्यार्थी का सपना स्कूल खत्म करना और सुरक्षित भविष्य बनाने के लिए अच्छी उच्च शिक्षा प्राप्त करना, लेकिन देश के हर कोने से आए दिन शिक्षा प्रणाली में घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं। एजुकेशन सिस्‍टम में घोटालों की पोल खोलती ऐसी ही एक वेब सीरीज आ रही है ’श‍िक्षा मंडल’। एक के बाद एक कई सबक देने वाली कहानियों का तोहफा दर्शकों को देने के बाद अब एमएक्स प्लेयर एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहा है। शिक्षा मंडल नाम की यह सीरीज दिल को झकझोर देने वाली कहानी है, जो सत्य घटना पर आधारित है। दावा किया जा रहा है कि भारत के एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटालों का पर्दाफाश करते हुए यह सीरीज दर्शकों की आँखें खोलने का काम करेगी। एमएक्स प्लेयर ने इसकी जानकारी स्वदेशी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू के माध्यम से दी है। शिक्षा मंडल, शिक्षा केन्द्र में हो रही मक्कारी, घोटाले, धोखे और आपराधिक षड्यंत्रों को उजागर करेगी, जिसकी चपेट में आज के कई युवा विद्यार्थी और उनके अनजान माता-पिता हैं।

एमएक्स प्लेयर की इस ओरिजनल सीरीज का निर्देशन सईद अहमद अफजल ने किया है, जिसमें गौहर खान विशेष भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा एक्टर गुलशन देवया और पवन मल्होत्रा भी नजर आएंगे। गौहर खान इसमें एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। वहीं, गुलशन देवया एक मेहनती युवा आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाता है। पवन मल्होत्रा को बैड मैन के किरदार में देखा जाएगा, जो तमाम काली करतूतों और गैरकानूनी हलचल के पीछे के मास्टर माइंड होंगे।