11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान शुरू, रावण बन लोगों के घर-घर आया शख्स क्यों बना चर्चा का विषय, देखें तस्वीरें

Rajasthan Second Phase Voting : राजस्थान में दूसरे चरण का मतदाल शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां रावण बना शख्स चर्चा का विषय बन रहा है तो वहीं कई जगह स्याही दिखाओ फ्री में गोलगप्पे पाओ स्कीम का लोगों ने बढ़ चढ़कर लुफ्त उठाया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Apr 26, 2024

lok sabha election

लोकतंत्र के उत्सव के दौरान एक अनूठा नज़ारा झालावाड़ लोकसभा सीट पर भी देखने को मिला। यहां रावण के किरदार का रूप धरे एक शख्स ने मोटरसाइकिल से गली-मोहल्ले घूम-घूमकर लोगों से वोट डालने की अपील की।

voters

रावण बने इस शख्स ने अपने गले पर 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' लिखे संदेश की तख्ती टांग रखी थी।

rajasthan second phase voting

इस शख्स ने इसी वेशभूषा में खुद भी मताधिकार का प्रयोग किया। लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने इस शख्स के साथ कई लोगों ने सेल्फी भी खींची।

rajasthan second phase voting

लोगों को मतदान केंद्रों तक लाने और मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करवाने के क्रम में एक अनूठी पहल सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के गंगापुर सिटी में देखने को मिली। यहां लॉयंस क्लब की ओर से 'स्याही दिखाएं और गोलगप्पे खाएं' का ऑफर दिया गया।

rajasthan second phase voting

विकलांग मोईनुद्दीन ने भाग संख्या 63 पर मत डाला वहीं रटलाई कस्बे के निकट सूरजपुरा निवासी कमलेश लोधा पिता रामप्रसाद लोधा ने पहली बार मतदान किया

rajasthan second phase voting

सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के गंगापुर सिटी के एक मतदान केंद्र के नज़दीक चले इस अनूठे ऑफर के दौरान कई मतदाताओं ने चटपटे गोल गप्पों का ज़ायका लिया।

rajasthan second phase voting

निवाई में पहली बार के मतदाता एवं दूल्हे को मतदान केंद्र के बाहर प्रमाण पत्र देते।

rajasthan second phase voting

सवाई माधोपुर मतदान केंद्र

rajasthan second phase voting

राजस्थान के दूसरे चरण के मतदान में बुजुर्गों ने भी बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया।

rajasthan second phase voting

मतदाता


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़