
जिला प्रभारी सचिवों में फेरबदल, 12 जिलों में नए लगाए
जयपुर. प्रदेश में प्रभारी मंत्रियों के शुक्रवार से प्रस्तावित जिलों के दौरों से पहले सरकार ने गुरुवार को जिला प्रभारी सचिवों में फेरबदल कर दिया। 12 जिलों में नए प्रभारी सचिव लगाए गए हैं। इनमें करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर भी शामिल हैं, जहां पिछले दिनों सांप्रदायिक तनाव के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बनी थी। इसके अलावा सचिव स्तरीय कई अधिकारियों के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने और रिटायर होने के कारण भी बदलाव किया गया है।
जोधपुर और राजसमंद से प्रभारी सचिवों का पारस्परिक तौर पर प्रभार बदला गया है। भास्कर ए. सावंत को जोधपुर के स्थान पर राजसमंद और राजसमंद से जितेन्द्र उपाध्याय को बदल कर जोधपुर की जिम्मेदारी दी गई है। नई सूची में अलवर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, धौलपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, करौली, राजसमंद और उदयपुर में प्रभारी बदले हैं। इससे पहले सरकार ने अप्रेल में ही प्रभारी सचिवों के प्रभार बदले थे।
अब कौन कहां प्रभारी
अजमेर- अपर्णा अरोड़ा
अलवर- शिखर अग्रवाल
भरतपुर- टी. रविकांत
भीलवाड़ा - नवीन महाजन
बीकानेर - आलोक गुप्ता
बूंदी - मुग्धा सिन्हा
बारां- आरुषि अजेय मलिक
बांसवाड़ा - राजेंद्र भट्ट
बाड़मेर- राजेश शर्मा
चूरू - नीरज के. पवन
चित्तौड़गढ़ - जोगाराम
डूंगरपुर- दिनेश कुमार यादव
धौलपुर - कैलाश चंद्र मीणा
दौसा - गायत्री राठौड़
श्रीगंगानगर - भवानी सिंह देथा
हनुमानगढ़- अरुणा राजोरिया
झालावाड़- दीपक नंदी
जयपुर - सुधांश पंत
जोधपुर- जितेंद्र कुमार उपाध्याय
जालोर - आशुतोष एटी पेडणेकर
झुंझुनूं - भानुप्रकाश एटरू
जैसलमेर - कृष्णकांत पाठक
कोटा - कुंजीलाल मीणा
करौली- सांवरमल वर्मा
नागौर- वीणा प्रधान
पाली - श्रेया गुहा
प्रतापगढ़ - नवीन जैन
राजसमंद - भास्कर ए. सावंत
सीकर - दिनेश कुमार
सिरोही- पी.सी. किशन
सवाई माधोपुर- डॉ.समित शर्मा
टोंक - संदीप वर्मा
उदयपुर - आनंद कुमार
Published on:
13 May 2022 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
